ग्राम प्रधान के द्वारा की जा रही अनमिकताओं की शिकायत करने पर भाजपा कार्यकर्ता को मिली धमकी
उ.प्र. औरैया सदर बिकास खण्ड क्षेत्र ग्राम पंचायत जुहीखा के ग्राम प्रधान के द्वारा सरकारी धन का दुरूपयोग करने एवं मानक बिहीन कार्यों की भाजपा कार्यकर्ता शत्रुघन सिंह के द्वारा की गई शिकायत पर ग्राम प्रधान पति जय नरायन पाल नें झूंठे मुकदमों में फसाने एवं ग्राम पंचायत के कार्यों की जांच कराने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है, इतना ही नहीं प्रधान पति ने उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत करते हुये भाजपा कार्यकर्ता पर रंगदानी माने आदि के आरोप लगा चुके है,
बता दूँ कि हाल में ही पंचायत निधि से खेत लेबलिंग मेंड बंदी कार्य किये जाने का भुगतान करा लिया है जिसमें 2 पैसे का कोई कार्य मौके पर नहीं मिला है, मीडिया टीम जैसे ही गाँव में खबर कबरेज करने पहुंची तो प्रधान पति घर से फरार हो गया