जिक्र शहीदाने करबला जश्न ए वारिस पाक अजीम उल शान मसालमा की महफिल का हुआ आयोजन
इटावा : जिक्र शहीदाने करबला जश्न ए वारिस पाक अजीम उल शान मसालमा की महफिल का हुआ आयोजन जिसकी सदारत हाजी अब्दुल हन्नान उर्फ चांद मंसूरी ने की मुकर्रर खुसूसी सैयद एजाज अहमद मेहमाने खुसूसी फरहान शकील विशिष्ट अतिथि शाहिद हुसैन सिद्दीकी समाजसेवी कार्यक्रम के सरपरस्त शाहिद वारसी संयोजक वाई के शफी सहसंयोजक अरमान वारसी इंतजार कादरी शोएब वारसी ने अपने मेहमानों का गुलपोशी करके इस्तकबाल किया जनाब सलीम वारसी सूफी अब्दुल सत्तार कमर साबिर अहमद साबिर हाशिम नईमी नदीम एडवोकेट आरिफ सिद्दीकी नूर सोहेल अहमद यासीन अंसारी सागर इटावी रियाज इटावी वैभव यादव हाफिज कैफ रजा कलाम पेश किया कार्यक्रम का संचालन रौनक इटावी ने किया कार्यक्रम में हाजी रईस औसाफ मुन्ना खान विजय आगरा असरार चिश्ती लाइक खान ईशान बेग सोहेल खान इमरान बेग पत्रकार आदि लोगों ने शिरकत की और मुल्क की खुशहाली के लिए तरक्की के लिए भाईचारा अमन चैन के लिए दुआएं की गई
रिपोर्ट – सोहेल खान इमरान बेग