सूरजपुर/25 अप्रैल 2022/ कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस सिंह व डॉ. दीप कुमार जिला नोडल अधिकारी मलेरिया के मार्गदर्शन में आज 25 अप्रैल को जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। जिसमें आईएनआरसी कॉलेज सूरजपुर के नर्सिंग छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता करा कर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस सिंह ने मलेरिया के लक्षण एवं मलेरिया से बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इसी प्रकार सभी विकासखण्ड तथा फील्ड स्तर पर सभी सी.एच.ओ. द्वारा सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं ब्लाक मुख्यालय में भी विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन किया गया एवं कार्यशाला आयोजित हुई।
शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर