शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर
सूरजपुर/21 जून 2022/ आज जिला चिकित्सालय सूरजपुर के सभाकक्ष में गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा (आईडीसीएफके) का शुभारम्भ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम के द्वारा किया गया। कलेक्टर ने अपने उदबोधन में बताया कि इस बीमारी की रोकथाम के लिए विशेष साफ-सफाई का ध्यान रखें। बीमारी के होने के पूर्व ही इसकी रोकथाम जरूरी है। लोगो में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार का विशेष ध्यान दिया जाए जिससे लोगों को इसके बारे में अत्यधिक जानकारी प्राप्त हो सकें। कार्यक्रम मे उपस्थित एनआरसी में भर्ती बच्चों की माताओं से कलेक्टर द्वारा खान-पान एवं संबंधित व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई है।
जिला पंचायत सीईओ के द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया है कि 0-5 वर्ष के बच्चे इस बीमारी से ज्याद प्रभावित होते है, विशेषकर इस उम्र के बच्चों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की अन्य विभागों से समन्वय कर इस पखवाड़े को सफल बनाए। सीएमएचओ डॉ. आर एस सिंह ने बताया की गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा मनाने का मुख्य उद्देश्य 0-5 वर्ष के बच्चों में होने वाले मृत्यु को रोकना एवं मृत्यु दर में कमी लाना है। इस पखवाड़े मे ए.एन.एम. एवं मितानिनों के द्वारा प्रत्येक घरों में जाकर ओआरएस का पैकेट वितरण करेगें साथ ही जहॉं दस्त के मरीज है उन्हें जिंक का गोली 14 दिनों के लिए प्रदाय करेगें। कार्यक्रम के नोडल डॉ. अजय मरकाम ने बताया की ऐसी माताएं जो बच्चों को स्तनपान कराती है, उन्हें विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है, कारण की 0-5 वर्ष के बच्चें डायरिया से ज्याद प्रभावित होते है। साथ ही उन्होंने बताया की यह अभियान 21 जून से 05 जुलाई 2022 तक चलाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के ए.एन.एम. एवं मितानिनों के द्वारा घर-घर जाकर ओआरएस एवं जिंक गोली का वितरण किया जायेगा। साथ ही स्कूलों में जाकर हाथ धोने के तरीकों और साफ-सफाई के बारे मे जानकारी दी जायेगी।
कार्यक्रम के शुभारंभ में आईएनआरसी, कॉलेज सूरजपुर के छात्राओं के द्वारा रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. शशि तिर्की, जिला आवासीय अधिकारी ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. विद्या भूषण टोप्पों एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन.एच.एम. डॉ. अनिता पैकरा के द्वारा प्रदाय किया गया। कार्यक्रम में संभागीय समन्वयक एनिमिया मुक्त भारत श्री इन्द्रजीत सिंह, अस्पताल सलाहकार श्री निलेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी श्री सुरेश गुप्ता, जमील हसन, राहुल मांझी, नर्सिंग कॉलेज के अध्यापिका, छात्राएं एवं अन्य कर्मचारी एवं नागरिक गण उपस्थित थे।