जिला – रायबरेली
नियम कानून को ताक पर रखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सतांव ने किया बड़ा खेल
विगत वर्षों में खंड शिक्षा अधिकारी शिवगढ़ में अपनी हठधर्मिता को लेकर सदैव बने रहे समाचार की सुर्खियां
नियम कानून से ऊपर माने जाते हैं खंड शिक्षा अधिकारी सतांव
विद्यालय प्रबंधक समिति की बगैर बैठक के फर्जी प्रस्ताव बनवा कर बना दिए निर्माण प्रभारी
रायबरेली-उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चाहे जितने आदेश जारी करे कि प्रदेश के सभी विभागों से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर देंगे परंतु यह प्रकरण देखकर ऐसा असंभव ही नहीं नामुमकिन भी नजर आ रहा है फिर शिक्षा विभाग में ऐसे अधिकारियों का पर्दादर्पण हो जाना कहीं ना कहीं प्रदेश सरकार की साख पर बट्टा लगाने से कैसे बच सकता है ताजा उदाहरण आप देख सकते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के विकासखंड सतांव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सतांव के प्राथमिक विद्यालय शिवमंगल खेड़ा में भवन निर्माण हेतु धन राशि का जैसे ही आगमन हुआ तो जनपद में पूर्व से चर्चित रहे व वर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी सतांव गौरव मिश्रा द्वारा धन को ओने पौने करने के लिए बड़े खेल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।