सूरजपुर: ग्राम हर्रापारा निवासी संजय केंवट ने थाना झिलमिली में सूचना दिया कि सुबह उसे पता चला कि लल्ला उर्फ प्रमोद ग्राम केंवरा के बांध में मछली मारने का काम करता था और वहीं पर रहता था जो बांध के पास पीपल पेड़ के नीचे मरा पड़ा है, सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव के पास खून लगा पत्थर मिला जो किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पत्थर से सिर में पटकर चोट पहुंचाकर हत्या करने पर अपराध क्रमांक 62/22 धारा 302, 201 भादवि का मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना झिलमिली की पुलिस अज्ञात आरोपी की पतासाजी के दौरान मृतक के साथ काम करने वालों से पूछताछ करने पर पारसनाथ के द्वारा गोल-मोल जवाब देते रहा, हिकमत अमली से पूछे जाने पर उसने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि 22 अप्रैल की रात्रि में बांध के पास लल्ला के पास गया और उसे खाना खाने को बोला तो वह विवाद करते हुए गलत नियत से रिश्तेदार लड़की से बात कराने को कहा जिस कारण आवेश में आकर पत्थर को सिर पर पटक दिया जिस कारण लल्ला की मृत्यु हो गई। मामले में आरोपी पारसनाथ पिता मिट्ठूलाल देवांगन उम्र 42 वर्ष सा. केवरा महुआपारा, थाना झिलमिली के निशानदेही पर आलाजरब जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली बसंत खलखो, एएसआई पास्कल लकड़ा, प्रधान आरक्षक हितेश्वर राजवाड़े, हेमन्त सोनवानी, आरक्षक चंद्रदेव मरावी, महेश सिदार, राजू कुमार, भीमेश सिंह आर्मो व सैनिक मनीष नायक सक्रिय रहे।
रिपोर्ट- सत्यम पटेल प्रतापपुर