Reporter Suraj Singh Lodhi Rajput Lalitpur district UP
5 बहनों के इकलौते भाई की निर्मम हत्या कर शव भूसे में दबाया
सनसनीखेज खबर यूपी ललितपुर मैं 12 वर्षीय बालक का शव मिलने से गांव में फैली सनसनी
12 घंटे से लापता था बालक पूरी रात परिवार बालों की खोजबीन करने के की बात अगली सुबह भूसे में दबा हुआ पाया गया मासूम का शव
परिजनों ने हत्या की जताई आशंका मृतक मासूम की पांचों बहनों का रो रो कर बुरा हाल
गांव में हो रही है तरह-तरह की चर्चाएं आखिर हत्यारा कौन सूचना पर पुलिस सीओ सदर पुलिस बल सहित घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों की किया सुपुर्द
सदर कोतवाली क्षेत्र कल्याणपुरा का मामला बताया जा रहा है
ललितपुर से सूरज सिंह लोधी राजपूत की रिपोर्ट