भरथना ड्रग एण्ड केमिस्ट एसोसिएसन के पदाधिकारीयों ने खिचड़ी भोज के दौरान गरीब असहाय लोगो को कंबल वितरण किये।
रविवार दोपहर कस्बा के पुराना भरथना स्थित गोविन्द धाम में ड्रग एण्ड कैमिस्ट एसोसियेशन भरथना के तत्वाधान में आयोजित किया जिसमे जिला औषधि निरीक्षक रजत पाण्डेय,भरथना प्रेस क्लब के सरक्षक रामपाल सिंह राठौर,भाजपा नेता विष्णु भदौरिया,मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव,ब्रजपाल सिंह जादौन, एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित महामंत्री मुकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष विशाल पोरवाल आदि पदाधिकारियों ने एक सैकड़ा से अधिक बृद्ध असहाय महिला पुरूषों को कंबल वितरण करते हुए उन्हें खिचड़ी प्रसाद के रूप में वितरण की।इस मौके पर रघुराज सिंह कुशवाह, कुलदीप त्रिपाठी, रामनरायन दुबे, सुधीर पोरवाल, प्रदीप सविता, कन्हैयालाल त्रिपाठी के साथ बबलू कुशवाह, पिण्टू कुशवाह, मनोज पोरवाल, गोविन्द रावत, अंकुर त्रिपाठी, देवाशीष चैहान, सुशील पोरवाल, सुमेध अवस्थी,सोनू पोरवाल, लालू गुप्ता सहित समस्त मेडीकल संचालकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। वही कार्यक्रम समाप्ति के दौरान अध्यक्ष अमित गुप्ता ने भरथना ड्रग एण्ड केमिस्ट एसोसिएसन का द्वितीय महामंत्री नियुक्त किया।कार्यक्रम कासफल संचालन जयदीप त्रिपाठी अंकुर ने किया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब सरक्षक रामपाल राठौर ने की
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार*