जिलाधिकारी औरैया का समाजसेवियों एवं पत्रकारों ने किया स्वागत
औरैया, की नवागंतुक जिलाधिकारी नेहा प्रकाश जो औरैया के समाजसेवियों एवं पत्रकारों ने सम्मानित किया, जिसमें औरैया के युवा समाज सेवी एवं पत्रकार सतेन्द्र सेंगर राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया अधिकार मंच भारत भी अपनी कार्यकारिणी के पदाधिकारी भूपेंद्र यादव रवि कठेरिया, पुनीत कुमार सहित रेनू गुप्ता फफूँद मौजूद रहीं, जहाँ पर सतेन्द्र सेंगर ने नवागंतुक जिलाधिकारी औरैया आगमन पर स्वागत कर उनको एक लिखत पत्र देते हुये कहा हैकि अजीतमल उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार तथा राजेन्द्र कुमार एडियो एजीएग्रीकल्चर कृषि अजीतमल द्वारा किसानों को जागरूक कर आवारा गोवंशो के भरण पोषण के कई क्षेत्रीय किसानों से कई कुंटल भूसा दान में लेकर गौशाला को दिया है इस नेक और सराहनीय कार्य के लिये दोनों अधिकारियों सहित चिन्हित किसानों को सम्मानित किया किये जाने का अनुरोध किया है इसी के साथ ही औरैया क्षेत्र के अनंतराम मुहारी के मध्य 1858 में अंग्रेजों से युद्ध में शहीद हुये 131 लोगों की शहादत को यादगार एवं ऐतिहासिक बनाने के लिये फूटाकुआँ चौराहा को शहीद स्मृति चौहान घोषित कराने की आवाज उठाई है