शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर
कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की
सूरजपुर/12 मई 2022/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के कार्यों की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि राजस्व अमले को निचले स्तर पर काम करने की जरूरत है, राजस्व रिकार्ड की दुरुस्ती और नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन समय सीमा पर पूर्ण हों। वन अधिकार का पट्टा वितरण में यह ध्यान रखें कि हितग्राहियों को वास्तविक कब्जा पर पट्टा मिले। यह भी सावधानी रखें कि वास्तविक हितग्राही को ही वन अधिकार पट्टा वितरित किया जाए। इस दौरान एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, श्री रवि सिंह, श्रीमती दीपिका नेताम, डिप्टी कलेक्टर वहीदूर्ररहमान, तहसीलदार सहित राजस्व अमला के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में कहा कि पटवारियों के बेहतर कार्य के लिए कार्यालय में रहने सुनिश्चित करने निर्देश दी तथा कार्यों की समीक्षा के लिए तहसीलदार को 15 दिन में बैठक करने एवं एसडीएम को महीने में एक बार अनिवार्य रूप से पटवारियों के कार्यों की समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने अवैध तरीके से हुए भूमि के अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चला कर अवैध अतिक्रमण हटाने निर्देशित किया है। उन्होंने फौती प्रकरण एवं प्राकृतिक आपदा के प्रकरण समय में निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल खुलने से पूर्व जिन छात्रों के जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र नहीं बने हैं टीम बनाकर निराकरण करने निर्देशित किया।