नोट सभी फोटो को लगा दीजिएगा एक ही खबर में एडीटिंग कर के
रिठौरा कस्बे में मनाया जा रहा अमृत आजादी महोत्सव
बरेली के रिठौरा कस्बे में लगातार आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत बड़ी-बड़ी तिरंगा रैली निकल रही है अब रिठौरा कस्बे में अद्भुत तरीके से लोगों ने तिरंगे लगाना आरंभ किया है जिसमें कई ठेले वाले ने अपने ठेले को तिरंगे के रंग से रंग रखा है तो किसी दुकानदार ने अपनी पूरी दुकान को तिरंगे के रंग से रंग रखा है वही कुछ बच्चों ने कपड़ों को भी तिरंगे के रंग में रंग कर पहना है और छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने गाल पर केसरिया सफेद और हरे रंग का लगाकर तिरंगे का संकेत दिया है कस्बे में सभी सभासदों ने घर-घर जाकर तिरंगे को बांटा है आज रिठौरा कस्बे में लगभग सभी घरों में तिरंगा लहराता हुआ देखा जा सकता है रिठौरा कस्बे के चेयरमैन और सभासद घर-घर लोगों के जाकर तिरंगे को बांट रहे हैं