राजधानी लखनऊ
वृद्ध को लाठी-डंडों से पीटकर किया लहूलुहान है[mks_col]
[mks_one_half]Your awesome content goes here[/mks_one_half]
[mks_one_half]Your awesome content goes here[/mks_one_half]
[/mks_col]
निगोहा के शेखन खेड़ा गांव में जमीनी रंजिश को लेकर खेत से घर जा रहे हैं किसान को दबंग विपक्षी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे से पिटाई कर उसको लहूलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।खून से लथपथ पीड़ित परिवारीजनों के साथ निगोहा थाने लेकर पहुंच कर मामले की तहरीर दी जहां पुलिस ने उसे सीएचसी मोहनलालगंज भेजा। और दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शेखन खेडा गांव निवासी बुजुर्ग किसान सुंदर 62 ने बताया कि वह मंगलवार शाम अपने खेतों से वापस घर आ रहा था तभी गांव के कालिका प्रसाद जमीनी रंजिश को लेकर अपने दो अन्य साथियों के साथ उन्हें घेर लिया और लाठी डंडे से हमला कर दिया जिसमें वह खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।
वहीं सूचना पर पहुंचे परिवारीजन घायल को लेकर निगोहा थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी।
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है घायल को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया है।