रिपोर्ट अजय सिंह तोमर जिला मुरैना मध्य प्रदेश
शासन के नियमों के पालन न करने बालों के खिलाफ होगी दंडात्मक करवाई रवि भदोरिया एसडीओपी
पोरसा,,,,,,, शासन की आदेश का पालन करने के लिए आज पुलिस थाना परिसर पोरसा में एसडीओपी रवि भदोरिया जी के द्वारा एक बैठक ली गई जिसमें क्षेत्र के महंत संत मस्जिद के मौलाना शहर काजी मीठ विक्रेता साउंड बजने वाले बैड वाले सभी को संयुक्त रूप से शासन की कार्ड लाइन से अवगत कराया गया,,,
आज पुलिस थाना पोरसा में एक बैठक एसडीओपी रवि भदौरिया एवं थाना प्रभारी ओम प्रकाश रावत संयुक्त रूप से ली जिसमें गिरिराज जी मंदिर के महंत रामकिशोर दास शास्त्री नागर जी मंदिर के पुजारी संजू दास शुक्ला छोटी जगह के महंत भरत दास महाराज राम मंदिर के महंत श्री राम बाबा मुस्लिम समाज के यूनिस खा पठान नीरज सिंह तोमर नीरज पचौरी कौशलेंद्र सिंह तोमर इसाक खां आशिक खां व तथा मीठ विक्रेता साउंड डीजे बजाने वाले तथा बैंड बजाने वाले संयुक्त रूप से उपस्थित हुए सभी को शासन की गाइडलाइन के मुताबिक ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए तथा मीठ व अंडा खुले में न बेचने के लिए निर्देशित किया गया तथा धार्मिक स्थल से 100 मीटर की दूरी तक कोई भी अंडा और मीठ की बिक्री नहीं की जाएगी तथा सार्वजनिक स्थल पर भी मीठ व अंडा की बिक्री नहीं की जाएगी बिना अधिकार के लिए हुए अंडा और मीठ की बिक्री नहीं होगी तथा साउंड भी बिल्कुल स्लो आवाज में बजाया जाएगा जिस किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का ध्वनि प्रदूषण महसूस ना हो यदि शासन के उक्त आदेश का पालन नहीं किया गया तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी,,,,,,,