सुरजपुर- बिहारीलाल कुलदीप सभापति (गौठान) जिला पंचायत सूरजपुर ने आज क्षेत्र के विभिन्न गौठानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने कई गौठानो में पानी की समस्या होने पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर जल्द से जल्द गौठानों में पानी की व्यवस्था कराने आश्वासन दिया। साथ ही गौठानो पर स्वयं सहायता समूह के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं योजनाओं का समुचित लाभ लेने अपील किया।
सभापति गौठान जिला पंचायत सूरजपुर बिहारीलाल कुलदीप सूरजपुर के गौठान लोधीमा, तेंदूपारा, डुमरिया,नवगई और नेवरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान कई गौठानो में पानी की समस्या पाई गई। जिस पर सभापति गौठान बिहारी लाल कुलदीप ने जल्द से जल्द पानी की समस्या जल्द से जल्द दूर कराने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आश्वासन दिया। इस दौरान इस दौरान श्री बिहारी लाल कुलदीप ने गौठान समिति के अध्यक्ष एवं कृषि विभाग उद्यान विभाग व पशु विभाग एवं पंचायत विभाग के सभी अधिकृत अधिकारी कर्मचारियों से संपर्क कर उनकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया वही गठान में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए सरकार के विभिन्न योजनाओं को समूह की महिलाओं के आय का स्रोत बनाने हेतु हर संभव प्रयास करने की बात कही।
सत्यम पटेल ब्यूरो प्रतापपुर