ढीमरखेड़ा। जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पोडी कला बी के हनुमान मंदिर में किया जा रहा हैं अखंड मानस का पाठ हनुमान मंदिर के बारे में ऐसा माना जाता है कि साक्षात स्वयं हनुमान जी महाराज विद्यमान रहते हैं एवं श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती है। रात्रि में अचानक दैविक शक्तियों के दर्शन भी हनुमान मंदिर में हुए हैं। हनुमान मंदिर में भैरव बाबा, 64 योगिनी, भोलेनाथ भी विद्यमान है। माना तो ऐसा भी जाता है कि चौसठ योगिनी में जितना भी पानी डाला जाता है वह बाहर नहीं जाता सब अंदर की ओर जाता है जिसके बारे में आज तक पता नहीं चल पाया कि पानी आखिर जाता कहां है। चौसठ योगिनी का पता लगाने के लिए कई बार खुदाई भी हो चुकी है पर उस पत्थर का आज तक पता नहीं चल पाया कि कहां तक गया है। पंचमुखी हनुमान जी विद्यमान है मंदिर में। मंदिर में प्राकृतिक वातावरण होने के कारण जो लोग मानसिक रूप से टेंशन में रहते हैं वह मंदिर में आकर एक अलग ही वातावरण को महसूस करते हैं जिससे वे अपने दुख दर्द भूल कर प्रभु में ही मग्न हो जाते हैं। हनुमान जी के बारे में ऐसा माना जाता है कि वह भगवान शिवजी के सभी अवतारों में सबसे बलवान और बुद्धिमान माने जाते हैं। रामायण के अनुसार वे श्रीराम के अत्यधिक प्रिय हैं। इस धरा पर जिन सात मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त है, उनमें बजरंगबली भी हैं। हनुमान जी का अवतार भगवान राम की सहायता के लिये हुआ।अखंड रामायण मानस पाठ में कृष्ण कुमार पांडे, मधुसूदन पांडे, संजय पांडे, मोहित पांडे, संस्कार त्रिपाठी, राहुल पांडे, सत्यम पांडे, विनय कुमार पांडे, दिनेश पांडे, पवन पांडे, पप्पू पांडे, पप्पू दीक्षित, बबलू मिश्रा, देवेंद्र त्रिपाठी लाइट देख रेख में सुशील पटेल की उपस्थिति रही।
राहुल पांडे की रिपोर्ट