भरथना में निकली भगवान शिव की बारात बैंड बाजे के साथ
भरथना: श्री रामलीला कमेटी रजि० भरथना के तत्वावधान में भरथना नगर में भगवान शिव की बारात गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। बारात का नगर में जगह-जगह स्वागत व पुष्प वर्षा आरती की गई। भगवान शिव की बारात में देवी देवता साथ उनके गणों में राक्षस, भूत, बेताल भी बाराती बनकर शामिल रहे। बारात में एक दर्जन से अधिक मनोहारी झांकियां आकर्षण का केंद्र रही बारात को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ उमड़ी ।
आपको बताते चलें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव, जि.पं स.मनोज यादव बंटी ने संयुक्त रुप कमेटी के पदाधिकारी अध्यक्ष रोहित यादव, महामंत्री विनोद गोस्वामी, कोषाध्यक्ष निलेश त्रिपाठी, उपाध्यक्ष गणेश कौशल आदि की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर बारात का शुभारंभ कर नगर भ्रमण हेतु रवाना किया। इससे पहले कुअंरा ब्लॉक स्थित माँ दुर्गा मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना से शुरू हुई भगवान शिव की बारात राजागंज,मोतीगंज, तिलक रोड,आजाद रोड,मंडी रोड,वालूगंज, जवाहररोड मार्ग होते हुये कृष्णा नगर न० राजा पर आकर समापन हुई इस दौरान थाना भरथना पुलिस व कमेटी के पदाधिकारी व्यवस्था संभालने में रहे |
बारात में मनोहरी झांकियां आकर्षण का केंद्र रही
बारात के दौरान विनोद यादव, के.के.यादव, व्यापारी नेता रज्जन पोरवाल, सत्य प्रकाश यादव,अजय तिवारी गब्बू, विपिन यादव, अरविंद भदौरिया, दीपक यादव, रेनू यादव, पवन यादव, गिरीश शुक्ला, संजीव यादव, कमलेश यादव, रामौतार गुप्ता, विजय सविता, रामकृष्ण, सतपाल जादौन,रजत कठेरिया, आदि लोग मौजूद है