भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर,तातापानी 21 सितंबर 2025/ जिला मुख्यालय बलरामपुर के बगल चौकी तातापानी पुलिस ने मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आदतन चोर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया माल भी बरामद कर लिया है।
मामला ग्राम पंचायत तातापानी दामोदरपुर थनगांव रोड का है, जहां प्रार्थी अक्षय कुमार गुप्ता ने चौकी तातापानी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी ओम मोबाइल दुकान से 13 सितम्बर की रात अज्ञात चोर ने 2 मोबाइल और करीब 500 रुपये नगद चोरी कर लिया। अगले दिन दुकान खोलने पर ताला टूटा पाया गया और बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर आरोपी की पहचान हुई।
जांच के दौरान सामने आया कि चोरी की वारदात ग्राम तातापानी निवासी अभिषेक पन्ना उर्फ गुटखा पिता शिवनाथ पन्ना ने की है। पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी से चोरी का सामान भी बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 160/2025 धारा 305(क), 331(4) भा.दं.सं. के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।