अहेरीपुर निवाड़ी कला (लुधियानी)। नवरात्रि के पावन अवसर पर निवाड़ी कला स्थित काली माता मंदिर पर पहली बार भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन भर्थना विधानसभा की पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा सोशल मीडिया महेवा के संयोजक वैभव पंडित भी मौजूद रहे।
मेले के आयोजक कुलदीप कठेरिया ने विधायक सावित्री कठेरिया का माल्यार्पण और पटका पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक जी ने कुलदीप कठेरिया और उनके साथियों को पहली बार मेला आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और इसे क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर बताया।
मेले में श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों का उत्साह देखने लायक रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक वैभव पंडित, कार्यकर्ताओं तथा पुलिस प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।