शारदीय नवरात्र में लखना कालिका मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का डीएम-एसएसपी ने लिया जायजा
भरथना/लखना: शारदीय नवरात्र को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी सोमवार को जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला और एसएसपी बृजेश श्रीवास्तव ने लखना स्थित इतिहासिक कालिका देवी मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया | नवरात्रि के दौरान मंदिर में भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े
लखना कालिका मंदिर का डीएम और एसएसपी ने किया दौरा
उन्होंने मंदिर में प्रवेश और निकासी की व्यवस्थाओं को परखा और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए मंदिर के प्रबंधक ऋषभ शंकर ने अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन और बैरिकेडिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी जिलाअधिकारी और एसएसपी ने स्वयं माँ कालिका के दर्शन कर माथा टेका
इस दौरान अपर जिलाअधिकारी,उपजिला अधिकारी भरथना काव्या सिंह, सीओ भरथना अतुल प्रधान, थाना प्रभारी बकेवर विपिन कुमार, लखना चौकी प्रभारी स्वदेश कुमार और जेई बकेवर आशीष श्रीवास्तव सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे प्रशासन का उद्देश्य है कि शारदीय नवरात्रि पर्व शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हो