भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर,कुसमी 20 सितंबर 2025/ सामरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने विकासखंड कुसमी अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र हर्री में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के कार्यक्रम में शामिल होकर ग्रामीणों से भेंटवार्ता की।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि, कुसमी ब्लॉक के बीएमओ डॉ. सतीश पैकरा, डॉक्टरों की टीम सहित अधिकारी–कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक पैकरा ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाएँ सुलभ कराने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीणजन बिना किसी परेशानी के पास ही उपचार व परामर्श प्राप्त कर सकें।
शिविर में पहुँचे मरीजों का नि:शुल्क जांच, दवा वितरण एवं स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।