भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर/कुसमी,19 सितंबर 2025:- स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज नगर पंचायत कुसमी में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर पंचायत सीएमओ अरविन्द विश्वकर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र भगत सहित जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों ने वार्ड क्रमांक 09 स्थित प्रतीक्षा बस स्टैंड परिसर में सफाई कर आम नागरिकों को स्वच्छ रहने एवं स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।
इस दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ अभियान नहीं बल्कि प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। लोगों को प्रेरित करते हुए अपील की गई कि सभी नागरिक अपने घर, गली, मोहल्ला और सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।
स्वच्छता अभियान में नगर पंचायत के कर्मचारी, वार्डवासी व स्थानीय लोग भी सक्रिय रूप से शामिल हुए।