भरथना श्रीराम लीला महोत्सव का विधायक ने फीता काट कर किया शुभारंभ
भरथना: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, धार्मिक व सामाजिक आयोजनों से समाज मे भाईचारा व मेलमिलाप बढ़ता है यह बात दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने भरथना कस्बा में शनिवार की रात को श्रीरामलीला महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कही।उन्होंने आगे कहा कि भगवान श्रीराम ने समाज में भाईचारा, सदभाव को बढ़ावा दिया और बुराई का अंत किया। वह त्याग व समर्पण के प्रतीक रहे। कस्बा में बीते वर्षों से श्रीराम लीला के भव्य आयोजन के लिए कमेटी पदाधिकारी बधाई के पात्र है। श्रीराम लीला मंच से पहले दिन श्रीगणेश पूजन, नारद मोह व रावण दिग्विजय को मनोहारी मंचन किया गया।
श्रीरामलीला कमेटी रजिस्टर्ड भरथना
इससे पहले दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने विशिष्ठ अतिथि पूर्वब्लाक प्रमुख हरिओम यादव,पूर्वजि.प.स.मनोज यादव बंटी व कमेटी अध्यक्ष रोहित यादव, कोषाध्यक्ष निलेश त्रिपाठी, महामंत्री विनोद गोस्वामी, उपाध्यक्ष गणेश कौशल, अजय तिवारी गब्बू, आदि पदाधिकारियों की मौजूदगी में भगवान श्रीगणेश की आरती उतारकर फीता काटकर शुभारंभ किया।
उदघाटन के दौरान कमेटी संरक्षक सत्य प्रकाश यादव राजा, विनोद यादव, विपिन यादव, रज्जन पोरवाल, सुनील यादव,केके यादव, अरविंद भदौरिया, दीपक यादव, पुष्पेंद्र यादव रिंकू, राजीव पोरवाल, सभासद प्रबल कश्यप, राधामोहन यादव, प्रताप यादव, विनोद पटेल, योगेश जैन, सुरेश यादव आदि मौजूद रहे।