अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट एवं थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण
अन्य राज्य से आने जाने वाले वाहनों को कड़ाई से जांच करने दिए निर्देश
भारत टी वी 24×7 रिपोर्टर – सैफ अली
*बलरामपुर 29 अप्रैल 2024/* सरगुजा संभागायुक्त श्री जी आर चुरेंद्र के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर बलरामपुर रामानुजगंज जिले के कुसमी विकासखण्ड अंतर्गत छत्तीसगढ़ झारखण्ड सीमा पर स्थित अंतर्राज्यीय सीमावर्ती कोरंधा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थैतिक निगरानी दल एवं अन्य टीमों को अवैध शराब, नगदी एवं अन्य सामग्री के परिवहन को रोकने के निर्वाचन कार्य में लगे टीमों को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए। उन्होंने दलों द्वारा संधारित किये जा रहे पंजियों का अवलोकन कर दर्ज किये गये कुल प्रकरणों की जानकारी लेते हुए कहा कि निर्वाचन का समय अवैध शराब, नगद तथा अन्य सामग्री के परिवहन से संबंधित प्रकरण सामने आते हैं। इन सभी पर बारीकी से नजर रखने और उन पर कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने अन्य राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों को कड़ाई से जांच करने को कहा। साथ ही संदिग्ध वाहनों की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कोरंधा थाना का निरीक्षण किया गया चुनाव को निष्पक्ष संपंन्न कराने के लिए सतर्कता के साथ सतत् निगरानी रखने के निर्देश भी दिये। इस दौरान छत्तीसगढ़ झारखण्ड सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत चंपा का भ्रमण करते हुए निर्वाचन के संबंध में स्थानीय लोगों से बातचीत भी किए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कुसमी करूण डहरिया, जनपद सीईओ अभिषेक पाण्डेय, नायब तहसीलदार मौजूद रहे।