मुरैना चंबल ब्यूरो चीफ
संवाददाता – मोती सिंह तोमर 9575063026
अंबाह जनपद पंचायत सीईओ सुमन चक्र चौहान की 7 माह के भीतर ब्लॉक में की वापसी
खबर विस्तार से -अंबाह की जनपद सीईओ सुमन चक्र चौहान ने सात माह के अन्दर दोबारा लिया प्रभार मेडम चोहान प्रेगनेन्ट का टाईम पूरा होने पर उन्होंने छुटटी ले रखी थी और उनको बच्चा हुआ था इस कारण उन्होने इतनी लम्बी छुट्टी ले रखी थी इस लिये दोबारा प्रभार लेने पर और मैडम के बच्चा होने उनके स्वस्थ वापसी मंगलमय होने पर ब्लाक के सभी
कर्मचारियों ने दी बधाई