नगर में फांसी लगाने का सिलसिला लगातार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।नगर में फांसी की घटनाओं से लोग बाग तरह-तरह की चर्चाएं करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें गुरसराय के गांधीनगर मोहल्ले में रहने वाले कमलेश अहिरवार पुत्र संतराम उम्र 37 वर्ष मजदूरी का कार्य करता था जिससे परिवार का भरण पोषण होता था लेकिन 15 मई को सुबह ऐसी घटना घटी जिसका परिवार को अंदाजा तक नहीं था परिबार के साथ 14 मई कमलेश रात्रि को 12:00 बजे तक परिवार के साथ में रहा लेकिन सुबह जल निगम पानी की टंकी के पास कनेर के पेड़ के नीचे फांसी के फंदे पर शव लटकता हुआ मिला बताया जा रहा है कि फांसी के फंदे पर जो रस्सी लगी हुई थी बह टूट जाने से कमलेश नीचे गिर गया शव देख कर आसपास के लोग जमा हो गए लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की एवं पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया। फांसी लगाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है की किन कारणों से फांसी लगाई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो जाएगा की फांसी किन कारणों से लगाई गई है। परिवार के सर से पिता का साया उठ जाने से सभी परिवार के लोग सदमे में है। झाँसी से सुगर सिंह यादव की रिपोर्ट