अज्ञात बदमाशों ने दरोगा के सूने घर में घुसकर नगदी जेवर सहित आदि सामान चोरी कर हुए फरार
आपको बताते चले नगर के मोहल्ला गिरधारीपुरा में स्थित एसआई राकेश यादव के सूने दो मंजिला घर में गुरुवार की रात के दौरान अज्ञात बदमाशों ने बाउंड्री वॉल फांदकर कमरे का ताला-कुंडी चटकाकर अंदर दाखिल होकर अलमारी व बख्से आदि खगालकर उसमें रखे जेवरात व पांच हजार की नकदी समेत एलईडी (टीवी) आदि चोरी कर फरार हो गए। एसआई के पुत्र दीपक यादव ने बताया कि वह बहिन का पेपर दिलाने मथुरा से कल बृहस्पतिवार को दिन में घर पर आया था, घर की बिजली लाइन कटी होने से घर मे सामान रखकर वह बहिन को लेकर छोला बम्बा के पास स्थित रिश्तेदार के घर सोने चला गया था,सुबह आने पर मैन गेट का ताला खोलकर कमरे की कुंडी व ताला चटका व अंदर का सामान बिखरा देखकर अवाक रह गया।अज्ञात बदमाश सोने की झुमकी,तीन अंगूठी,एलईडी टीवी समेत पांच हजार रुपए चोरी कर ले गए। बहिन की 28 जनवरी को रिंग सेरेमनी है।पिता मथुरा जिला में उत्तर प्रदेश पुलिस में एसआई है। घटना की सूचना पुलिस को दी है।
सूचना पर पुलिस मौका मुआयना कर जांच में जुट गई है।
भरथना संवाददाता अतुल कुमार