राजधानी लखनऊ
अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
*लखनऊ।* मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मऊ गांव में शुक्रवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी। बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर बाद अन्य लोगों ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचाया। मऊ गांव निवासी करीब 68 वर्षीय लाल बहादुर के लड़के दिनेश ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करते थे। सुबह वे रोजाना की भांति घर से खेत के लिए निकले थे। इसी दौरान रोड गोसाईगंज मोहनलालगंज मार्ग पर शिवा मोटर के पास मऊ मे पीछे से आए अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मुत्यु हो गई दिनेश के तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।