अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नही होने पर उत्पीड़न कर घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए मायके रह रही विवाहिता ने पति समेत पांच ससुराली जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है
क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला अंबेडकर नगर की राबिया पुत्री मुश्ताक अली ने पुलिस को तहरीर दी है कि बीती अक्टूबर 2021 में पिता ने सामर्थ्यनुसार कस्बा के ही मोहल्ला यादव नगर निवासी शहनवाज से निकाह कराया था। निकाह के दो माह गुजरते ही पति समेत छुने अली,सास समीना बेगम,ननद खुशनमा,ममिया ससुर रहीश निवासीगण मोहल्ला यादव नगर कस्बा भरथना अतिरिक्त दहेज में 50हजार रुपए व एक बाइक की मांग करने लगे,अतिरिक्त दहेज की मांग से पिता को अवगत कराया,मजदूर पिता द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी कर ओआने में असमर्थता व्यक्त की और ससुराली जनों को कई बार समझाने का प्रयास किया लेकर वह कोई बात मानने को तैयार नही हुए और करीब 10 माह पहले मुझे घर से निकाल दिया, तब से मायके में रह रही है। पीड़िता की तहरीर में निकाह के बाद एक पुत्र की जन्म लेते ही इलाज के अभाव में मौत होने व अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नही होने पर शारीरिक व मानसिक उत्पीडन करने का ससुरालीजनों पर आरोप लगाया गया है।पुलिस में आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।