सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जिले के दौरे पर रहेंगे तथा वे आम जनता से सौजन्य मुलकात करेंगे। इसी को देखते हुए कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू सहित जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने जनपद भैयाथान स्थित प्री मैट्रिक छात्रावास का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान उन्होंने छात्रावास में आवश्यक व्यवस्थाओं का ठीक करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसी कड़ी में कलेक्टर भटगांव विश्राम गृह का मुआयना किया, विश्राम गृह में व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सत्तीपार गौठान का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान गौठान में पानी पर्याप्त मात्रा रखें। गौठान की जो गतिविधियां है वह चालू रहे।
इस दौरान सूरजपुर संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी, एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, एसी ट्राइवल, रामानुजनगर तहसीलदार प्रतिक जायसवाल, जनपद सीईओ निजामुद्दीन, एपीओ केएम पाठक सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर