अधिवक्ता फिरित लाल खटकर वनांचल में कर रहे सघन जनसंपर्क ।
सारगढ़ बिलाईगढ जिला के
बिलाईगढ़- विधान सभा क्षेत्र में भाजपा , कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी , आम आदमी पार्टी , सभी पार्टी के लोग जन संपर्क में लगे हुए है ।
वर्तमान में सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता पूर्व जनपद सदस्य एवम अधिवक्ता , कांग्रेस जिला सचिव अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला बलौदा बाजार , फिरीत लाल खटकर ने विधान सभा के वनांचल क्षेत्र मानदीप, कुषभाठा में प्रेम शीला नायक महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष , एवम अघरिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर चर्चा किए और कुशगढ़ में कार्यकर्ताओं से मुलाकात किए ।
नगरदा , कोहरीदिपा , ग्राम नगरदा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतु राम बरीहा से खास बातचित कर आशीर्वाद लिए , बानीखार , , बिलारी ज , ग्राम धौराभाठा , धनसीर , सलीहा , आदि गांवों में पहुंच कर लोगो से भूपेश सरकार की कार्यों उपलब्धियों को बताया गया । जिसमें लोगो ने फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने की बात की ।और जनता ने फिरती लाल खटकर के बातों से प्रभावित हो कर खुश हुए । जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस नेता भोला राम पटेल , पावन राजपूत , रामचंद्र साहू , एवम ग्रामीणों ने सहयोग किए ।