उन्नाव से सनोज कुमार।
अधिवक्ता साथियों का एकजुट होना आवश्यक, उनके लिए हर समय हर परिस्थिति में उनके साथ सदैव खड़ा रहूंगा- बार सेंट्रल अध्यक्ष :
खबर उन्नाव से है जहां सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा राजेपुर के मूलनिवासी एवं वर्तमान में जुराखन खेड़ा लोक नगर उन्नाव के रहने वाले प्रशांत कुमार मिश्रा पुत्र सुनील मिश्रा सेंट्रल बार अध्यक्ष हैं आपको बता दें सेंट्रल बार चुनाव में पूर्व सेंट्रल बार अध्यक्ष एवं अध्यक्ष पद के दावेदार इंद्रमणि मिश्रा के अचानक सभी पदों से इस्तीफे और पर्चा वापस लेने के बाद प्रशांत कुमार मिश्रा को निर्विरोध अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया प्रशांत मिश्रा ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष इंद्र मणि मिश्रा हमारे बड़े भाई हैं उन्होंने हमारे सम्मान अपना स्नेह और आशीर्वाद मुझे देते हुए अपना पर्चा वापस लिया उन्होंने मुझे आगे बढ़ाने का कार्य किया है जिसका मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा अधिवक्ता साथियों का भी आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा अधिवक्ता साथियों की मेहनत और लगन से ही मैं अध्यक्ष बन पाया हूं अपने अधिवक्ता साथियों के लिए हर समय हर परिस्थिति में रात 12 बजे भी मैं उनके साथ सदैव खड़ा रहूंगा मैं अधिवक्ता साथियों से निवेदन करता हूं सभी अधिवक्ता साथियों का एकजुट होना आवश्यक है उनकी मूलभूत सुविधाओं के बारे में उन्होंने बताया कि जैसे चैम्बर निर्माण, उनके रजिस्ट्रेशन और भी विशेष सहयोग मैं तत्परता से करता रहूंगा।