अध्यापक के घर समेत एक ही मोहल्ले के दो सूने घरों को बदमाशो ने खंगालकर आग लगाई। बदमाशो ने अध्यापक के सूने घर से नगदी व आभूषण चोरी किए,जबकि दूसरे सूने घर के स्टोर रूम का सामान खंगालकर बख्सा बाहर छोड़कर चंपत हो गए। सूचना पर फोरेंसिक टीम समेत पुलिस टीम जांच में जुटी।
नगर के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी पीड़ित अध्यापक दिलीप पाल ने बताया कि वह शनिवार को घर मे ताला लगाकर गांव गया था,रविवार की सुबह करीब 7 बजे वापस आने पर घर के कमरे की कुंडी टूटी देखकर अंदर गया तो सामान बिखरा पड़ा था,कुछ कपड़े अधजले देखकर भौचक्का रह गया।कमरे में रखी लोहे की अलमारी खुली थी। जिसमे रखा सोने का एक हार,चूड़ी,अंगूठी,जंजीर व चांदी की तोड़िया समेत डेढ़ लाख रुपए गायब दिखे। जिसे अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए। घटना को लेकर पुलिस को ऑनलाइन सूचना दी। जिस पर फोरेंसिक व पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया। पीड़ित ने बताया वह ऊसराहार क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में अध्यापक है।चोरी की घटना में लगभग पांच लाख रुपए का नुकसान हो गया।संभवतः घर की चहारदीवारी फांदकर बदमाश आने की आशंका जताई गई।
इसी मोहल्ला में कुछ दूरी पर आशुतोष तिवारी जोकि नोएडा में प्राइवेट कंपनी में जॉब करते है और परिवार समेत वहीं रहते है। मोहल्ला में स्थित उनके सूने पड़े मकान में शुक्रवार की रात को ही बदमाशो ने मैन गेट की कुंडी खोलकर अंदर प्रवेश किया और कमरे में रखे संदूक,बख्सों आदि खंगाल डाला।बाद में संदूक आदि सामान में आग लगाकर भाग गए।रविवार की सुबह मकान का मैन गेट खुला होने व सामने एक संदूक पड़ा देखे जाने पर पड़ोसियो ने ग्रह स्वामी के भतीजे नवीन तिवारी पुत्र मनोज तिवारी जोकि उसी मोहल्ला में रहते है,को सूचना दी। मौके पर पहुँचे नवीन आदि परिजनों ने घर के स्टोर रूम में संदूक,बख्शा आदि आग से क्षतिग्रस्त देखे,आनन फानन में संदूक आदि खोल कर धधकती आग को बुझाया और डायल 112 पुलिस को सूचना दी।कस्बा चौकी इंचार्ज हाकिम सिंह आदि ने मौका मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुट गए।
गृहस्वामी के भतीजे नवीन तिवारी ने बताया कि चाचा परिवार समेत नोएडा में रहते है। किसी तरह मैन गेट को लॉक खोलकर अंदर घुसे बदमाशो ने स्टोर रूम के दरवाजे को चौखट से उखाड़कर उसमें रखे संदूक,बख्सा आदि खगाल डाला।बाद में आग भी लगा दी। एक बख्सा घर के बाहर कुछ दूरी पर खुला पड़ा मिला। फिलहाल नुकसान का अंदाजा नही है।
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि अध्यापक के घर मे चोरी संदिग्ध प्रतीत हो रही है जबकि दूसरे घर में सामान चोरी नही हुआ है,शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।दोनों ही मामलों की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।