राजधानी लखनऊ
अराजकत्वो ने कोरियार कम्पनी के आफिस में लगायी आग,कम्प्यूटर आपरेटर बुरी तरह झुलसा, हालत गम्भीर
(पीजीआई के सभाखेड़ा में हाइवे किनारे स्थित एक निजी कोरियार कम्पनी के आफिस में अराजकत्वो ने लगायी आग,कम्प्यूटर आपरेटर को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास,हालत गम्भीर)
(दो दिन पहले आफिस के बाहर खड़ी कम्प्यूटर आपरेटर की स्कूटी समेत एक बाइक में अराजकत्वो ने लगायी थी आग,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुयी थी पूरी घटना)
मोहनलालगंज।पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के सभाखेड़ा गांव में हाइवे किनारे स्थित एक कॉम्पलेक्स में रविवार देर रात अज्ञात अराजकत्वो ने निजी कोरियार कम्पनी के आफिस में आग लगाकर कम्प्यूटर आपरेटर को जिंदा जलाकर जान से मारने का प्रयास किया गया,कर्मचारी के चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसे कम्प्यूटर आपरेटर को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से इलाज के लिये सिविल अस्पताल लेकर गये।जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुयी है।वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया।लेकिन कोरियार कम्पनी का आफिस समेत प्रथम तल में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीजीआई के सभाखेड़ा गांव में हाइवे किनारे पूर्व प्रधान संतलाल का काम्प्लेक्स है
जिसके भूतल पर सैडो फैक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कोरियर कम्पनी का आफिस है।प्रथम व द्वितीय तल पर कई परिवार किराए पर रहते हैं।रायबरेली के बछरांवा निवासी आकाश अवस्थी,कूरियार कम्पनी में कंप्यूटर आपरेटर के तौर पर काम करता है।रविवार की देर रात वहा कंप्यूटर वाले केबिन में सो रहा था।रात करीब एक बजे धुंआ और आग की गर्मी से नींद टूटी तो खुद को आग से घिरा पाया।जिसके बाद आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया,चीखते हुये सीढियो के सहारे भाग कर प्रथम तल में पहुंचकर आकाश बहोश हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने सीढी के रास्ते प्रथम तल में जाकर बुरी तरह झुलसे बेहोश पड़े आकाश को बाहर निकालकर इलाज के लिये एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल लेकर भेजा।जहा उसकी हालत गम्भीर बनी हुयी है।पीजीआई कोतवाली के कार्यवाहक इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिहं ने बताया मामले की गहनता से पड़ताल की जारी है पीड़ित द्वारा अभी तक तहरीर नही दी गयी है।
दो दिन पहले अराजकत्वो ने बाइक व स्कूटी में लगायी थी आग……..
कूरियार कम्पनी के कर्मचारियों ने बताया दो दिन पहले शुक्रवार की रात बाइक से आये तीन अराजकत्वो ने कम्प्यूटर आपरेटर आकाश अवस्थी की स्कूटी समेत एक अन्य कर्मचारी की बाइक में आग लगाकर जला दिया था,अराजकत्वो द्वारा की गयी पूरी घटना आफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी।पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी तो पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों को पकड़ने की बजाय जांच के बाद कार्यवाही की बात कहकर चलता कर दिया था।
दमकलकर्मियों ने आग में फंसे कई परिवारो को सकुशल बाहर निकाला……
एफएसओ सुशील कुमार ने बताया कि सभाखेड़ा में हाइवे किनारे स्थित एक काम्प्लेक्स में आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड वाहनो के साथ कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो भूतल में स्थित कार्यालय व प्रथम तल व द्वितीय तल को आग ने चपेट में ले रखा था,दोनो ही तलो में दर्जन भर लोग अंदर फंसे थे,जिन्हे बिना एक पल गवायें दमकल कर्मियों ने एक्सटेंशन राइडर के सहारे बाहर निकाला, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।दमकलकर्मियों ने दोनो तलो में फंसी बिंदु (42), आदित्य (12), रेशमा (65), सत्यप्रकाश (40), नंदिनी (35), शिवम (18), अमन (15), कृष्ण कुमार (34), फुलकुमारी (32), अनुराग (13), बिट्टू (4) को सकुशल बाहर निकाला गया।वही काम्प्लेक्स में रहने वाले परिवारो की माने तो काम्प्लेक्स से बाहर निकलने के पिछले रास्ते के दरवाजे पर अराजकत्वो ने बाहर से ताला लगा दिया था।