अवैध रेत उत्खनन एवं भण्डारण पर प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा की गई जब्ती की कार्यवाह
अवैध भण्डारित रेत को जब्त कर किया गया सरपंच के सुपुर्द
वीरेंद्र पटेल स्टेट हेड छत्तीसगढ़
बलरामपुर: जिले के वाड्रफनगर अनुभाग में रेत के अवैध उत्खनन एवं भण्डारण के संबंध में शिकायत मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दीपक निकुंज के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा जब्ती की कार्यवाही की गई।
वाड्रफनगर के समीप मोरन नदी में अवैध रूप से रेत उत्खनन के संबंध में शिकायत मिल रही थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए पिछले दिनों 02 ट्रैक्टरों पर कार्यवाही भी की गई थी। इसी तारतम्य में आज कैलाशपुर में लगभग 160 घन मीटर तथा करमडीहा ’ब’ में लगभग 150 घन मीटर अवैध भण्डारित रेत को जब्त कर ग्राम सरपंच के सुपुर्द किया गया तथा आगे की कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को प्रकरण प्रेषित कर दी गई है। विदित हो कि राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं भण्डारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।