अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी,100 पेटी गोवा शराब सहित चार पहिया वाहन हुई जब्त
आत्माराम पटेल का रिपोर्ट
बलौदाबाजार,18 अक्टूबर 2022/कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त एवं कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम के द्वारा 17 अक्टूबर को गस्त के दौरान ग्राम सिमगा के दरचुरा एवं भाटापारा के देवरीभाठा में की गई कार्यवाही में 100 पेटी (480 नग, 864 ली.) गोवा स्पेशल एवं 2 चार पहिया वाहन (इटिओस एवं डस्टर) जब्त कर 4 आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च),34(2),59(क) के तहत प्रकरण कायम कर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी डॉ समीर मिश्रा,आबकारी उपनिरीक्षक, सुकांत पाण्डेय, जलेश सिंह, रवि पाठक, विपिन पाठक का विशेष योगदान रहा।