आगामी त्यौहार के मद्देनजर मिलावट खोर दुकानदारों की बल्ले बल्ले…
विभागीय अधिकारियों से बेखौफ होकर मिलावट खोर दुकानदारों द्वारा बाजार में घरेलू उपयोगी सामानों की बिक्री कर व्यापार में आमदनी चौगुनी करने में लगे,,,,,
जहां खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों का दुकानदारों द्वारा किए जा रहे मिलावट खोरी के कारोबार की ओर नहीं है ध्यान,,,
दुकानदारों द्वारा घरेलू सामान में उपयोग होने वाली खाद्य सामग्री को पैकेट की समय अवधि पूर्ण होने के बाद भी करते हैं बिक्री’
वहीं दुकानदारों द्वारा त्यौहार नजदीक होने के चलते अधिक से अधिक दुकान के सामानों की बिक्री के लालच में घी, सरसों का तेल, दाल, केमिकल युक्त चिप्स पापाङ सहित अन्य उपयोगी सामानों में मिलावट खोरी करने से नहीं आ रहे बाज,,,,,
आखिर खाद्य एंव औषधि विभाग के अधिकारियों द्वारा कब होगी ऐसे दुकानदारों पर कार्यवाही,, या ऐसी ही दुकानदार आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ करते रहेगे खिलबाड़
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार*