आगामी लोकसभा चुनाव के चलते भाजपा प्रत्याशी सांसद रामशंकर कठेरिया की पत्नी डॉक्टर मृदुला कठेरिया ने विकास खंड क्षेत्र महेवा की करीब दर्जन भर ग्राम पंचायतों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए प्रत्याशी वोट देने की अपील की है ।
सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया की पत्नी डॉक्टर मृदुला कठेरिया ने ब्लॉक क्षेत्र महेवा की ग्राम पंचायत निवाड़ीकला , इंद्रावखी , पुरवालक्षी राम ,इंद्रापुर , टड़वा _इस्माइलपुर , नौगवा ,पेवली ,नहरैया ,कुशगवा ,खितौरा आदि गावों में जनसंपर्क करते हुए डोर टू डोर वोट मांगे ।
वहीं इस अवसर पर निवाड़ीकला में नमन ,विकल्प ,ऋषि ,अंकित ,गौरव,फिरोज,उस्मान ,सलमान ,सरन ,ऋतिक ,देवव्रत ,चंद्र शेखर ,सर्वेश कठेरिया व श्याम सिंह सहित दर्जनों लोगों ने सपा छोड़कर भाजपा ज्वाइन की।
वहीं इस अवसर पर पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया , जिला संयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ रविंद्र दुबे,जिला संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मीनाक्षी चौहान ,वैभव त्रिपाठी ,प्रधान सोमहरी अवस्थी ,प्रीती दुबे ,रजत तिवारी ,राम कृष्ण शुक्ला ,पंकज दीक्षित , जिला मंत्री ममता कुशवाहा ,मंडल अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ,मंडल उपाध्यक्ष अरविंद रिशीश्वर आदि मौजूद रहे।