आज बिजली ऑफिस में बड़े उत्सव के साथ मनाई
होली,
और एक दूसरे को गुलाल लगाकर व एक दूसरे को गले लगकर खेली गई होली,
उन्नाव से सनोज कुमार
जनपद उन्नाव के ईडी सेकंड गोकुल बाबा मगरवारा स्थित बिजली ऑफिस में अधिशाषी अभियंता सूर्योदय वर्मा
व बिजली विभाग के ऑल स्टाफ सभी लोग
आज बड़े उत्साह के साथ एक दूसरे को गुलाल लगाकर और एक दूसरे के गले लगकर व अपने बड़ो से आशीर्वाद लेकर होली खेली और अपनों से प्यार भरा आशीर्वाद प्राप्त कर किया , और होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।