आधा सैकड़ा से अधिक किसान नेताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
इटावा-कन्नौज हाईवे पर चल रहे चौड़ीकरण के कार्य को किसानों ने रुकवाने की कि मांग
अगर 1 सप्ताह में नहीं हुआ समस्याओं का समाधान तो होगा आंदोलन
भरथना एसडीएम कार्यालय के बाहर कई घंटे तक किसान नेताओं संग किसान धरने पर बैठे रहे , कई मांगों को लेकर किसान नेताओं ने भरथना उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत को ज्ञापन सौंपा, किसान नेताओं ने बताया अगर इन मांगों को 1 सप्ताह में पूरा नहीं किया गया तो 6 जून 2023 से एक बड़ा आंदोलन होगा।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला सचिव प्रमोद कुमार ने कहा किसानों की राजस्व, जिला सहकारी बैंक, NH91A के चौड़ीकरण निर्माण से संबंधित कई समस्याएं हैं जिनका निस्तारण कराने हेतु भरथना उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है ।
वही हथनौली, गंगोरा बझेरा के दर्जनों किसानों ने बताया प्रमुख समस्या NH 91A के चौड़ीकरण की हैं, क्योंकि किसानों की जमीन जा रहा रहा है और कोई मुआवजा नहीं मिल रहा है। भरथना एसडीएम कुमार सत्यम जीत को किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से कहां सरकार द्वारा लगातार कार्य कराया जा रहा है, इस कार्य को रुकवाया जाए जब तक मुआवजा ना मिले।
हम वहीं उप जिलाधिकार ने किसानों को आश्वासन दिया है कि जल द आपकी समस्याओं का समाधान कराएंगे ।
भरथना संवाददाता अतुल कुमार