राजधानी लखनऊ
आबादी में बने मकानों का ड्रोन कैमरे से हुआ सर्व
मोहनलालगंज लखनऊ लखनऊ के तहसील मोहनलालगंज अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भौंदरी में ड्रोन कैमरे के जरिये अभिषेक पाल के द्वारा पूरी ग्राम पंचायत में ड्रोन कैमरे से सर्वे किया है,सर्वे का मुख्य कारण जो आबादी के नंबर हैं उनके घरों के लिए ताकि जो आबादी में बने घर हैं उनका सत्यापन आसानी से किया जा सके व कितने ऐरिया में है यह पता चल सके। इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल प्रताप शंकर यादव व लेखपाल आनंद व साथ में मौजूद ग्राम प्रधान उत्तरगांव ज्ञान सिंह व प्रधान बब्लू सिंह के साथ में धनुवासांड भौंदरी और भसंडा में सफलता पूर्वक सर्वे किया गया।