जनचौपाल में मिले 72 आवेदन,7 दिव्यांगो को मिले सहायक उपकरण
*आत्माराम पटेल ब्यूरो का रिपोर्ट*
बलौदाबाजार,5 जूलाई 2022/कलेक्टर रजत बंसल ने अपने पहले सप्ताहिक जनचौपाल में स्वयं आवेदको पास पहुँचकरउनकी समस्याओं को सुनकर आवेदन स्वीकार किया। कलेक्टर के सरल स्वभाव एवं अपने पास देखकर समस्त ग्रामीण एवं अधिकारी भी चकित हो गए। आमजनों ने कलेक्टर को अपने पन से समस्याओं के बारे में अवगत कराया। कलेक्टर बसंल ने भी आवेदनों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देते हुए। समय सीमा के भीतर आवेदनों को दर्ज कराया गया। आज जिला स्तरीय जनचौपाल में कुल 72 आवेदन प्राप्त हुए। आज आवेदकों में तहसील बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम सेम्हराडीह के निवासी संतोष ध्रुव ने श्रीसीमेंट कंपनी खपराडीह द्वारा भूमि के बदले स्थायी नौकरी दिलाने का वादा किया था पर आज दिनांक तक नौकरी नहीं मिलने की शिकायत आवेदक के द्वारा की गई। कलेक्टर ने विषय की गंभीरता को देखते हुए अपर कलेक्टर को जांच कर जांच करने के निर्देश दिए है। इसी तरह कसडोल तहसील अंतर्गत ग्राम मड़वा के किसान रामलाल रत्नाकर ने सीमांकन हेतु शिकायत की है। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम कसडोल को समय सीमा के भीतर प्रकरण का निराकरण करने की निर्देश दिए है। इसी तरह बलौदाबाजार नगर के वार्ड क्र.5 के निवासी मिट्ठूराम साहू ने घर के सामने रोड पर गंदगी फैले रहने की शिकायत की है। इसी तरह सिमगा तहसील अंतर्गत ग्राम कुथरौद के ग्रामीणों ने गोपीदास को गाल के ट्यूमर के ईलाज के लिए संजीवनी कोष से मदद के लिए आवेदन किया। जिस पर कलेक्टर ने सीएमएचओ को प्रकरण को निराकरण करने के निर्देश दिए।