गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान”ऑपरेशन मुस्कान” के तहत कार्यवाही करते हुए थाना इकदिल पुलिस द्वारा 05 वर्ष की गुम हुयी बच्ची को सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों को सुपुर्द।
आज दिनांक 15/09/2013 को थाना इकदिल पुलिस द्वारा एक 05 वर्ष की बच्ची को रोते हुये हालत में पूर्वी तिराहा इकदिल से बरामद किया गया । बच्ची अपना व अपने परिवारीजन का नाम/पता बताने में असमर्थ थी । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे चलाये जा रहे विशेष अभियान “आपरेशन मुस्कान” के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुये उ0नि0 श्री कासिफ हनीफ, कां0 एलम सिंह, कां0 अजय सिंह व म0का0 दिव्या भारती द्वारा व्हाटसअप ग्रुप व मीडिया ग्रुप की सहायता से व क्षेत्र में लोगो से पूछताछ कर बच्ची की मां के संबंध मे जानकारी प्राप्त कर तथा उनको थाने पर बुलाकर पहचान सुनिश्चित करते हुये गुम बच्ची नबी उम्र 05 वर्ष को उसकी मां प्रीति पत्नी सन्दीप कुमार निवासी भिलौना थाना भरथना जिला इटावा के सकुशल सुपुर्द किया गया
*बच्ची को सकुशल पाकर परिवारीजन द्वारा इटावा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।*