इटावा-कन्नौज हाईवे पर प्याज से लदा दौड़ता ट्रक हथनोली पुलिया से टकराकर पलटा
आपको बताते चलें भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत इटावा-कन्नौज हाईवे स्थित ग्राम हथनोली पुलिया पर प्याज से भरा एक ट्रक बीती गुरुवार की रात्रि लगभग साढ़े 11 बजे पुलिया से टकराकर पलट गया चालक को नींद की झप्पी आने के दौरान उक्त दुर्घटना घटित हो गई,ट्रक नासिक से प्याज लाद कर उक्त हाईवे से लखनऊ जा रहा था दुर्घटना में ट्रक के चालक व परिचालक बाल-बाल बच गए हैं।
घटना स्थल के निकट ग्राम कुशना मोड़ निवासी कृषक मान सिंह ने बताया कि दुर्घटना में तेज आवाज के साथ पुलिया से ट्रक के पलटने पर उन्होने ने मौके पर जाकर देखा तब ट्रक में फसे चालक व परिचालक निकल रहे थे जो पूरी तरह सुरक्षित थे।
चालक ने कृषक को बताया की उसकी नींद की झप्पी आ जाने के कारण हाईवे पर दौड़ता ट्रक अनियंत्रित हो गया और पुलिया से टकराकर पलट गया। घटना की सूचना पर भरथना पुलिस ने मौके पर पहुँच दुर्घटना में ट्रक सहित ट्रक से फैले प्याज की सुरक्षा की है।
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार*