इटावा के बिजौली स्थित उर्मिला पैलेस मैरिज होम में कल एक 19 वर्षीय युवक का मिला शव ।
जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचे ही स्वजनो ने उर्मिला पैलेस मैरिज होम के सामने शव को रखकर लगाया जाम। वहीं स्वजनों ने मैरिज होम के मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है। जाम की सूचना पर पर बकेवर थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा एवं भरथना सीओ अतुल प्रधान एवं पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने की कवायद में जुटे हुए।
लेकिन परिजनों का आरोप है कि करीब ढाई वर्ष से युवक मैरिज होम में काम कर रहा था जिसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं जिसकी हत्या कर दी गयी ।
मैरिज होम मालिक ने बताया लेकिन जब युवक के परिजन मैरिज होम पहुंचे तो युवक का शव कमरे में नीचे पड़ा हुआ मिला जिसके चलते परिजनों ने मैरिज होम में हत्या करने का आरोप लगाया है जिसके चलते भारी संख्या में लोग शव को रखकर जाम लगा दिया ग्रामीणों में भारी आक्रोश।