वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा डायल मुख्यालय 112 द्वारा जनपद को आवंटित की गयी 07 नई स्कोर्पियो कार एवं 02 मोटर साइकिल को हरी झंडी दिखाकर की गयी थानों पर रवाना ।
आज दिनांक 06.06.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में जाकर जनपद इटावा को मुख्यालय 112 द्वारा आवंटित की गयी 07 नई स्कार्पियो कार एवं 02 पल्सर मोटर साइकिल को हरी झंडी दिखाकर थानो पर रवाना किया गया । इस दौरान महोदय द्वारा थाना फ्रेण्डस कालोनी (पीटीजेड कैमरा), थाना ऊसराहार, थाना जसवन्तनगर (पीटीजैड कैमरा), थाना भरथना, थाना बकेवर, थाना चौबिया, थाना सैफई परन नई स्कोर्पियो कार आवंटित की गयी एवं थाना लवेदी और थाना चकरनगर पर नई पल्सर मोटरसाइकिल आवंटित की गयी । नई स्कोर्पियो कार के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि यह हाई टेक्नोलॉजी से लैस कार हैं जिसमें से 02 स्कोर्पियो कार पर 01 कैमरा लगा है जो बड़ी घटना पर साक्ष्य के काम आयेगी यह कैमरा 02 किलो मीटर की परिधि पर भी फोटो ले सकता है और यह 360 डिग्री घूम सकता है जिससे किसी भी दिशा में होने वाली किसी भी घटना का साक्ष्य आसानी से एकत्रित किया जा सकता है । यह कैमरा किसी भी व्यक्ति की शक्ल और वीडियो रिकार्डिंग कर सकता है ऐसे में कोई भी व्यक्ति अगर कहीं हंगामा करता है तो आसानी से पकड़ा जा सकता है इस कैमरे की मॉनीटरिंग सीधे मुख्यालय स्तर लखनऊ से की जायेगी एवं शेष गाड़ियों में भी जल्द ही कैमरे लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा ।