इटावा पुलिस द्वारा युवक के खोये हुये बैग को सामान सहित बरामद कर उसके स्वामी को किया गया सुपुर्द।
दिनांक 20.04.2024 को विशाल पुत्र जगत नारायण निवासी ककरैय्या थाना इकदिल जनपद इटावा द्वारा दिल्ली जाने के लिए ऑटो में बैठकर बस स्टैंड इटावा पर आया तथा ऑटो से उतरते समय अपना बैग ऑटो में भूल गया । विशाल उपरोक्त द्वारा काफी खोजने का प्रयास किया लेकिन पता नही चल सका । दिनांक 25.04.2024 को विशाल द्वारा प्रभारी यातायात सूबेदार सिंह को जानकारी दी गई । प्रभारी यातायात द्वारा घटना को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत प्रदेश भर मे लगाये गये सीसीटीवी कैमरो की मदद ली गयी तथा ऑटो को तलाश कर आज दिनांक 29.4.2024 को सामान सहित बैग बरामद कर उसके स्वामी को सुपुर्द किया गया ।
अपना खोया बैग वापस पाकर विशाल द्वारा ह्रदय से प्रभारी यातायात काे धन्यवाद ज्ञापित किया और इटावा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
इस दौरान हे0 का0 गुड्डू चंदेल, का0 श्रीपाल सिंह, हे0 का0 चालक मनोज कुमार उपस्थित रहे।