इटावा सांसद ने किया 10 किलोमीटर सड़क मार्ग का लोकार्पण
भरथना ब्लॉक के ग्राम पंचायत विरोधी में सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया ने 10 किलोमीटर निर्मित सड़क का लोकार्पण किया भरथना से बकेवर रोड पर पागल बाबा मंदिर मोढ़ी से लिंक मार्ग ग्राम पंचायत बिरौधी ,समसपुर बिवोली , मुरैथा होते हुए 10 किलोमीटर मार्ग का सांसद ने लोकार्पण किया जो 9 करोड़ 48 लाख रुपए से निर्मित कराया गया है ग्राम पंचायत विरोधी में गांव चलो अभियान के तहत एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो की प्रधान प्रतिनिधि राजेश तिवारी मंडल अध्यक्ष के संयोजन में कराया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद रामशंकर कठेरिया, सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल ,पूर्व ब्लाक प्रमुख विमल भदोरिया अजीतमल ब्लॉक प्रमुख सुशील पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अवधेश चतुर्वेदी,मंडल अध्यक्ष बंटू गौर, ललित जादौन ,अश्विनी यादव दीपक बाथम हरि ओम धनकर आदि बड़ी संख्या में जनता जनार्दन उपस्थित रही ,सांसद ने ग्राम वासियों से सरकार की चल रही योजनाओं की समीक्षा की वंचित पात्रों को अधिकारियों से लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया l
भरथना संवाददाता अतुल कुमार
6396163159