नगर के जवाहर रोड़ स्थित प्रकाश इण्टर कॉलेज के समीप ईदगाह में और मोहल्ला सराय में ईद-उल-अज़हा
की नमाज अदा कर आपसी भाईचारा व् अमनो चैन की दुआ मांगी।नमाज़ अदा करने के बाद लोग एक दूसरे से गले मिले।
वही भरथना उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत पुलिस क्षेत्र अधिकारी विवेक जावला ने बच्चों को चॉकलेट बांटकर ईद- उल-अज़हा की शुभकामनाएं दी
ईद -उल-अज़हा की नमाज़ अदा करने के लिये सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण व नगर क्षेत्र के मुस्लिम भाई समय से पहले ही ईदगाह व् मस्जिद में पहुँचे ईदगाह व् छोटी मस्जिद में पहुँचकर ईद उल अज़हा की नमाज़ ईदगाह व सराय रोड़ स्थित छोटी मस्जिद में अपने तय समय पर अदा की गई।वही नमाज़ से पहले मौलाना फहीम रज़ा साहब ने ईद उल-अज़हा पर कुर्बानी की अहमियत और नमाज़ के बारे में लोगो को बताया। वही ईद -उल-अज़हा
की नमाज़ ईदगाह में मौलाना हाफिज अज़ीम साहब ने अदा कराई। और सराय की छोटी मस्जिद में हाफ़िज़ महमूद चिश्ती ने अदा कराई।वही इस मौके पर उपजिलाधिकारी भरथना कुमार सत्यम जीत, सीओ विवेक जावला, थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी ,चौकी इंचार्ज मोहनवीर सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।
भरथना संवाददाता अतुल कुमार