एडिशनल एसपी रायगढ़ एवं छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जेजे एफ रायगढ़ जिला प्रभारी द्वारा विधिक जानकारी दिया गया
वीरेंद्र पटेल स्टेट हेड छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ मानव अधिकार JJF लगातार छत्तीसगढ़ के जिला प्रभारी अधिवक्ता राजश्री अग्रवाल एवं रायगढ़ जिला के माननीय एडिशनल एसपी सुरेशा चौबे जी द्वारा राजीव गांधी नगर स्कूल रायगढ़ स्कूल के छात्राओं को पास्को एक्ट, साइबर क्राइम,गुड टच,बैड टच, एवं विधिक शिक्षा इत्यादि जानकारी दिया गया।
ज्ञात हो कि पिछले वर्षों से छत्तीसगढ़ मानव अधिकार JJF लगभग पूरे प्रदेश के ग्राम पंचायत भवन,स्कूल,इत्यादि सार्वजनिक जगह पर जाकर चौपाल व ऑनलाइन के माध्यम से शासन की योजनाओं व विधिक के बारे में जानकारी देते आ रहा है।।