भरथना
एलटी लाइन बदलने का कार्य होने से आठ घंटे विधुत आपूर्ति बंद रहेगी।
विधुत अवर अभियंता नीरज कुमार ने बताया कि सोमवार को मोहल्ला आजाद रोड़ व लोंगश्री मंदिर वाली गली आदि की एलटी विधुत लाइन बदलने का कार्य होने से सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
भरथना
नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने पर माँ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, 15 हजार की नगदी समेत जेवरात ले जाने जा भी आरोप लगाया।
मोहल्ला शिवपुरी की पीड़िता कमला देवी पत्नी राजू वाल्मीकि ने पुलिस को तहरीर दी है कि बीती 17 सितंबर को जब वह व अन्य परिजन घर से काम पर गए थे, घर मे 17 वर्षीय पुत्री अकेली थी। उसी दौरान जिला अलीगढ़ के थाना गोमत के खेर गांव के आरोपी शिवकुमार बहला फुसला कर ले गया। पीड़िता के मुताबिक पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने में आरोपी के 6 नामजद परिजनों व दो रिश्तेदारो का सहयोग रहा ।पुत्री अपने साथ घर से बख्से में रखे 15 हजार रुपए व सोने-चांदी के जेवरात भी ले गई।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भरथना
पुलिस ने वारन्टी को गिरफ्तार किया
कस्बा चौकी इंचार्ज हाकिम सिंह ने बताया कि मोहल्ला ब्रजराज नगर निवासी वारन्टी ग्याप्रसाद को रविवार को उसके ही निवास से गिरफ्तार किया गया उसके खिलाफ भरथना थाना में मारपीट का मामला दर्ज है जिसमे न्यायालय के आदेश पर जारी वारंट के अनुपालन में गिरफ्तार किया गया।
भरथना
पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की।
एसआई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आलमपुर गांव निवासी संदेश उर्फ तोती के खिलाफ वाद विवाद व मारपीट करने पर शांति भंग की कार्रवाई की गई। sanj. R.